कानपुर२४:दिसंबर :-कानपुर में मीडिया साक्षरता को नई दिशा और नई सोच के साथ नए साल में नए जोश के साथ मीडिया साक्षरता कार्यक्रम को आरम्भ किया जायेगा / जिसमे मलिन बस्ती के बच्चो को मीडिया के प्रभाव उनसे होने वाले फायदे और नुकसान समाज पर मीडिया का बहुआयामी प्रभाव जैसे विषयों के साथ शुरू किया जायेगा /
साथ में छुपी हुई प्रतिभाव को उनके प्रतिभा के अनुरूप उनको मौका दिया जायेगा साथ में ही उनकी प्रतिभा को समाज के सामने इन्टरनेट और संचार पत्र जिसका संपादन और लेखन भी उन्ही बच्चो की जिमेदारी होगी के साथ किया जायेगा /
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें