बुधवार, 24 दिसंबर 2014

मीडिया साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम कानपूर से आरंभ

कानपुर :- मीडिया साक्षरता के लिए बच्चो को जागरूक करने के लिए गुरु रबिन्द्र नाथ टैगोर फौन्डेशन दिल्ली के सहयोग से कानपुर में निःशुल्क एक माह का मीडिया और संचार साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कानपुर में किया गया ,जिसमे मीडिया का समाज और बच्चो पर प्रभाव और मीडिया क्या है का परिचय आदि विषयो की जानकारी बच्चो को दी गई /










कैम्प का के प्रथम दिन मीडिया क्या है विषय पर छात्रों को बताया गया /
 छात्र छात्राओ को मीडिया के वास्तविक स्वरुप के बारे में जानकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ / मीडिया और दर्शक के बीच में काल्पनिकता और वास्तविकता के बीच में क्या अंतर विषय में भी बच्चो को बताया गया/

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें